इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- इटावा, संवाददाता। संत विवेकानन्द सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं ने इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैडल हासिल किए। इटावा सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कक्षा 11 के आयुष यादव एवं हार्दिक कुदेशिया की जोड़ी ने डबल्स फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल जीता। बालिका जूनियर वर्ग में सुनैना एवं आस्था यादव की जोड़ी ने सिल्वर मेडल तो सीनियर बालिका वर्ग में कनिका बाजपेई एवं कृति यादव की जोड़ी ने सिल्वर मैडल जीता। बैडमिंटन में बच्चों के शानदार प्रदर्शन के पीछे बैडमिंटन कोच एवं वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक पुष्पेंद्र सेंगर की अहम भूमिका रही। राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित फ्री नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में संस्था...