इटावा औरैया, जनवरी 27 -- संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र उत्साह से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान, एवं देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉ. आनंद एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गणितज्ञ कुलभास्कर महाविद्यालय प्रयागराज के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर की। कार्यक्रम में छात्रों ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत प्रस्तुत किया। संगीत शिक्षिका शिल्पी जैन, अर्चना गुप्ता एवं जुबैरी के निर्देशन में छात्रों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में एकल नृत्य, समूह नृत्य, भाषण, कविताएं और गायन शामिल थे, जिन्हें दर्शकों ने खू...