इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- कालीबाड़ी मंदिर के महंत स्वामी जगदीशानंद महाराज की 65वीं पुण्यतिथि पर मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भंडारे भी हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे साधु संतों और श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। रविवार को मंदिर के महंत स्वामी सुबोधानंद महाराज ने महंत जगदीशानंद महाराज की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और आरती भी की। मंदिर पहुंचे साधू संतों और श्रद्धालुओं ने उनके खड़ाऊं पर पुष्प अर्पित किए। संत महात्माओं को भोज कराया गया। मंदिर पर बड़ी संख्या में संत महात्मा भोज में पहुंचे। भोज के बाद स्वामी सुबोधानंद महाराज ने सभी संतों को दक्षिणा भी प्रदान की। इसके बाद मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं का भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया। श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर माता दक्षिणेश्वरी देवी की भी आराधना की और मंदिर ...