इटावा औरैया, जून 5 -- सिद्धनाथ मंदिर पर जारी श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन व्यासपीठ पर विराजमान कथा वाचक आचार्य भगवानदास त्रिपाठी जी महाराज ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि ठाकुरजी की कृपा होने पर ही कथा श्रवण करने का आनंद मिलता है। शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप और अमर कथा का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।परीक्षित पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रावती परिजनों सहित मौजूद थीं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, हटिया महंत बालक दास एवं मेंहदीपुर आश्रम के महंत चौबे महाराज ने आचार्य का अंग वस्त्र भेंट करके स्वागत करते हुए कथा श्रवण की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...