इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास पंडित तनय मिश्रा ने भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य जीवन की अद्भुत लीलाओं का रसपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने श्रीमद्भागवत पुराण के आधार पर बताया कि किस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी परम भक्त रुक्मणी का हरण कर उनसे विवाह किया और संसार को यह संदेश दिया कि सच्ची भक्ति और अटूट श्रद्धा का फल अवश्य मिलता है।कथा के दौरान जब पंडित तनय मिश्रा ने कंस वध प्रसंग का वर्णन किया, तो पूरा पंडाल "जय श्रीकृष्ण" के उद्घोष से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने अत्याचार और अधर्म के प्रतीक कंस का अंत कर धर्म की पुनः स्थापना की और मथुरा नगरी को अन्याय से मुक्त कराया। कथा में परीक्षित की भूमिका में राजीव गुप्ता मौजूद रहे। श्रद्धालुओं में मीरा गुप्ता, अजेंद्र गौर, अंजू गौर, वंद...