इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- श्रमिकों की बेटियों के विवाह कराए जाएंगे इसके लिए सरकारी सहायता दी जाएगी। इस संबंध में विभागीय मंत्री की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया है कि निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से संचालित कन्या विवाह सहायता योजना में शासन की ओर से विवाह के लिए 1लाख रुपए की रकम निर्धारित कर दी गई है। इसमें 85000 रुपए विवाह में दिए जाएंगे और आयोजन पर 15000 खर्च किए जाएंगे। इसमें श्रमिकों की पुत्रियों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। उन्होंने श्रमिको से कहा है कि सामूहिक विवाह के लिए आवेदन करें। इसके लिए श्रमिक का कर्मकार कल्याण बोर्ड में एक वर्ष पुराना पंजीकरण होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...