इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार विकास कार्यों की समीक्षा की गई। मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों का दैनिक नियोजन, पंचायती राज विभाग, जल निगम एवं अन्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई, जिस पर उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त से कहा कि जितने श्रमिक पंजीकृत हैं उनका आधार फीडिंग सहित कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा से बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाया जाए एवं पौधारोपण किया जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जमीन चिन्हित करके ग्राम पंचायत पर अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएं। लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए एवं छूटे हुए राशन कार्ड को बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि श्रम पंजीयन कराकर श्रमिकों को लाभ अवश्य दिया जाए, पंचायत सहायक के माध्यम से श्रमिक पंजीयन करने का कार्य किया जाए।...