इटावा औरैया, मई 1 -- मजदूर दिवस पर वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पौधशालाओं पर कार्य कर रहे श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करके सम्मानित किया गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सामाजिक वानिकी लखना क्षेत्र में पौधशालाओं पर कार्य करने वाले श्रमिकों को एकत्रित किया गया। सीएचसी महेवा अधीक्षक डॉक्टर गौरव त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाएं दीं। वनक्षेत्राधिकारी द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। जिन्हें पाकर श्रमिकों ने खुशी का इजहार किया गया। उप क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारी भानुप्रताप यादव, शुभम गौतम,अभय चौधरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...