इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल इटावा शाखा के तत्वावधान में माह के अंतिम रविवार को निकाली जाने वाली नगर संकीर्तन यात्रा कुंज मोहल्ला निवासी व्यापारी नेता अनंत प्रताप अग्रवाल के निवास से धूमधाम एवं गाजे बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान युगल सरकार की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। यजमान अनंत अग्रवाल के आवास से युगल सरकार का डोला कांधे पर रखकर श्री हरिनाम संकीर्तन के साथ जयघोष कर यात्रा आरम्भ हुई जो छिपेटी क्षेत्र के गली मार्गों से ढोल नगाड़े बजाते हुए भ्रमण करते निकली, जहां रास्ते में पड़ने वाले घरों के श्रद्धालुओं ने जमकर पुष्प वर्षा की तथा श्री राधा माधव युगल सरकार भगवान की आरती उतारी तथा प्रसाद वितरित किया । अनंत अग्रवाल के आवास पर यात्रा के पहुंचने पर राजेंद्र...