इटावा औरैया, अप्रैल 9 -- चैत्र नवरात्र के बाद दशमी पर देर शाम शहर के पुरोहितन टोला स्थित प्राचीन आनंदी देवी मंदिर पर भव्य फूल बंगला सजाया गया। यहां पर माता का मनभावन श्रंगार किया गया। माता के श्रंगार दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही। इस मौके पर मंदिर व आसपास के क्षेत्र को फूलों व बिजली की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था।चारों ओर भक्ति गीत भी गुंजायमान होते रहे। मंदिर के प्रबंधक चंद किशोर जेटली ने मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित माता महाकाली, माता महालक्ष्मी व माता महा सरस्वती का मनमोहक श्रृंगार किया। श्रंगार के बाद रात आठ बजे माता की महाआरती उतारी गई और विशेष भोग भी अर्पित किया गया। आनंदी माता के अलावा शिव परिवार व आनंद काल भैरव का भी श्रंगार कर फूल बंगला सजाया गया था। आरती के बाद भक्तों ने माता के विशेष श्रृंगार के दर्शन भी ...