इटावा औरैया, मई 5 -- मां बगलामुखी पीतांबरा जयंती श्रद्धालुओं ने मां बगलामुखी पीतांबरा की मूर्ति का चरणाभिषेक करके धूमधाम तथा श्रद्धाभाव से मनाई गई। पूजा अर्चना के साथ भंडारा प्रसाद वितरण किया। मां पीतांबरा कल्याण समिति द्वारा वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार से माता की आरती कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि उपासना से मनुष्य की दुर्लभ से दुर्लभ इच्छाओं की पूर्ति होती है। आयोजक पूर्व प्रधानाध्यापक जगदीश यादव ने कहा कि संतों की संगत से मनुष्य को ज्ञान की प्राप्ति होती है। पूर्व सभासद गोविंद यादव ने कहा कि मां बगलामुखी की आराधना करने से शक्ति प्राप्त होती है। कार्यक्रम को उप वन रेंज अधिकारी भानू यादव, जिला पंचायत के वरिष्ठ लिपिक सतीश तिवारी, अजय यादव, कृष्ण कांत शर्मा आदि ने माता पीतांबरा की महिमा का वर्णन किया। मुख्य यजमान गोवि...