इटावा औरैया, अप्रैल 22 -- श्यामल सेवा समिति की ओर से गौरैया संरक्षण को लेकर मिट्टी पात्र वितरण किया गया। समिति की सदस्यों ने प्रसिद्ध कालीवाहन मंदिर पर गौरैया संरक्षण को लेकर मंदिर पर मौजूद लोगों को पात्र वितरित किए। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों की छत, बालकनी व अन्य खुले स्थान पर गौरैया के लिए दाने व पानी की व्यवस्था करें, जिससे नन्ही चिड़िया को वापस अपने घरों में आने का मौका मिल सके। समिति की अध्यक्ष श्यामला पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गौरैया संरक्षण को लेकर एक छोटी सी पहल से इस विलुप्त हो चुकी चिड़िया को फिर से वापस लाया जा सकता है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्य में सहयोग की अपील की। इस मौके पर स्नेहलता पांडे, नेहा खान, पूनम तिवारी, पिंकी त्रिपाठी, अलका शुक्ला, प्रेमलता आदि मौजूद रहीं।

हि...