इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव के अवसर पर रविवार को गुरुद्वारा करमगंज से शोभा यात्रा निकाली गई। संगतों ने भक्ति में लीन होकर गुरु महाराज जी की खुशियां प्राप्त की। गुरुद्वारे से कमेटी के अध्यक्ष तरनपाल सिंह कालरा ने गुरु ग्रन्थ साहिब के स्वरूप को अपने सिर पर रखकर बड़े सत्कार के साथ पालकी साहब में विराजमान किया। कमेटी के सभी सदस्यों ने पंज प्यारों का माल्यार्पण कर शोभा यात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा में गुरु नानक देव का संदेश "अव्वल अल्लाह नूर उपाया,कुदरत के सब बंदे,एक नूर ते सब जग उपज्या कौन भले कौ मंदे" भजनों,चित्रों,स्लोगन आदि के माध्यम से दिया गया। सड़कों पर बोले सो निहाल सतश्री अकाल" के जयकारे गुंजायमान रहे।श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का स्वरूप यात्रा में साथ था,गुरु ग्रन्थ साहिब को नमन करने में कोई भी श्रद्धालु एक दूसरे...