इटावा औरैया, मई 4 -- सफारी में शेरनी रूपा ने 20, 21 अप्रैल की रात में शावकों को जन्म दिया था । इन शावकों ने आंखें खोल ली है इनमें से एक नर है और एक मादा शावक है। सफारी प्रबंधन इनकी देखरेख कर रहा है अब यह चहलकदमी भी करने लगे हैं। सफारी में शेरनी रूपा ने 20, 21 अप्रैल को चार शावकों को जन्म दिया था इनमें से रूपा की लापरवाही के चलते एक-एक करके दो शावकों की मौत हो गई। हुआ यह कि दूध पिलाने के बाद रूपा शावकों के ऊपर बैठ गई जिससे शावको की मौत हो गई। इसके बाद सफारी प्रशासन ने आनन फानन में दो शावकों को रूपा से अलग करके सुरक्षित स्थान पर रखा। जहां सफारी के कीपरो तथा डॉक्टरों ने उनकी पूरी देखने की। इनकी हैड फीडिंग कराई जा रही है अब यह दो शावक स्वस्थ हैं और आंखें भी खोल ली है । इनमें से एक नर शावक है और एक मादा शावक है। अभी सफारी प्रबंधन की ओर से उनकी...