इटावा औरैया, मई 23 -- उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रयागराज में आयोजित 25वीं प्री स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में इटावा शूटिंग क्लब के निशानेबाजों ने स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। शहर के पुरबिया टोला स्थित इटावा शूटिंग क्लब के प्रबंध निदेशक आलोक गुप्ता एवं चेयरमैन व कोच हिमांशु सैनी ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित 25वीं प्री स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में एकेडमी के 35 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। शूटर्स कि इस उपलब्धि पर एसएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने शूटर्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। 10 मीटर एयर रायफल पीप साइट में प्रेमपाल शाक्य ने आईएसएसएफ सीनियर कैटरिंग में 623.8 स्कोर कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टीम का स्वर्ण पदक हिमांशु, सूरज, प्रेमपाल शाक्य की टीम को मिला, युवना तिवारी ने आईएसएसएफ जूनियर कैटिगरी में 621.8 स्कोर...