इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए श्यामल सेवा समिति की ओर से जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे गये। साथ ही सड़क के किनारे रहने वालों को जलाने के लिये लकड़ी और खाद्यान्न भी दिया। समिति की अध्यक्ष श्यामला पांडेय ने कहा कि इतनी भीषण ठंड मे ंबड़ी संख्या में लोग परेशान हो रहे हैं, इनको राहत पहुंचाने का छोटा सा प्रयास है। और लोगों को भी इस तरह के काम में आगे आना चाहिये। सक्रिय सदस्य स्नेहा पांडे, माला दुबे, नेहा, प्रेमलता, संध्या, अलका, प्रीति शर्मा, प्रतिभा और अंजू ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...