इटावा औरैया, अगस्त 4 -- श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भरथना क्षेत्र के शिव मंदिरों में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जयघोष, के बीच वातावरण पूरी तरह शिवमय नजर आया। लोगों ने श्रद्धा, आस्था और विश्वास के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख-शांति की मनोकामनाओं की । क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में से गांव रामायन स्थित प्राचीन श्री गंगाधर विश्वनाथ मंदिर में तड़के से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के उद्घोष और भक्ति गीतों से गूंजता रहा। वहीं बिधूना रोड स्थित छोला मंदिर पर कस्वे के समाजसेवी आविद खान ने शिव मंदिर में जाकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। उन्होंने मंदिर में भगवान शिव का विधिवत श्रृंगार कर एकता, भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। यह दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रह...