इटावा औरैया, जनवरी 27 -- शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। विशिष्ट अतिथि रघुवीर सिंह यादव एवं शिवराम सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कॉलेज अध्यक्ष आशुतोष टोनू यादव एवं प्राचार्य संजय कुमार भी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया। कॉलेज परिवार की ओर से मुख्य अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर, बैज लगाकर एवं पुष्प देकर किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही कॉलेज की प्रबंधिका सीमा यादव ने वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मंच का संचालन प्रवक्ता डॉ. खुशबू यादव ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य स...