इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव सोमवार दोपहर सैफई तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम न्यायिक मोहित मौर्य के कार्यालय में एसआईआर फॉर्म जमा किया। फॉर्म जमा करने के साथ ही उन्होंने पूरी प्रक्रिया का मौके पर निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। शिवपाल सिंह यादव ने एसडीएम सैफई, तहसीलदार आभा चौधरी और संबंधित कर्मचारियों से एसआईआर फॉर्म की जांच, सत्यापन और ऑनलाइन प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि आम जनता को इस प्रक्रिया में किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उन्हें दूर करने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं। इस दौरान तहसील में मौजूद लोगों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। शिवपाल सिंह यादव ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हु...