इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- स्वाथ्य शिविर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने फीता काटकर किया। जैन समाज की ओर से उनका सम्मान किया गया। बाद में मुख्य अतिथि द्वारा बाहर से आए सभी डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनता के हित में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर बेहद सराहनीय हैं। उन्होंने सड़कों, बिजली विभाग की चेकिंग और भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी गड़बड़ी करता है तो जनता सीधे उनसे शिकायत कर सकती है, जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा सपा सरकार में गली गली में मशीनों से सड़के बनवाई थी लेकिन इस सरकार में गड्ढा मुक्त सड़कों का जो वादा था वह पूरा नहीं हुआ है। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि ...