इटावा औरैया, दिसम्बर 13 -- सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से भ्रष्टाचार बढ़ गया है। अवैध खनन और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप भी लगाए। वह जिला कोऑपरेटिव बैंक के 75वें वार्षिकोत्सव के मौके पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। शिवपाल सिंह ने कहा कि सरकार बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है और उन्हीं को सुविधाएं दी जा रही हैं। इटावा में खुलेआम अवैध खनन चल रहा है और इसमें खनन विभाग के अधिकारी तथा पुलिस की मिलीभगत है। पीडीए को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा इससे घबराई हुई है, इसलिए नए राजनीतिक प्रयोग कर रही है। कहा कि आने वाले चुनाव में यदि फर्जी वोट नहीं जुड़े, तो समाजवादी पार्टी निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी। इससे पहले इटावा जिला कोऑपरेटिव बैंक के 75वें वार्षिकोत्सव का...