इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- ब्लॉक बढ़पुरा के प्राथमिक विद्यालय नगला भग्गे की प्रधानाध्यापिका स्वीटी मथुरिया की नई पहल चर्चा का विषय है। उनके द्वारा विद्यालय प्रांगण में लगे पेड़ पौधे का डाटा कलेक्ट कर उन पेड़ पौधों के क्यू आर कोड स्वयं जनरेट कर छात्रों को पेड़ पौधों की जानकारी क्यूआर कोड के माध्यम से प्राप्त कराई जा रही है। स्वीटी ने आईसीटी के प्रयोग से शिक्षका द्वारा छात्रों को क्यूआर कोड बनाने की तकनीकी भी समझायी, जिससे स्वयं छात्र छात्रा क्यूआर कोड बना सकते हैं। छात्र मोबाइल व टैबलेट के माध्यम से स्कैन करके पेड़ पौधों की जानकारी ले सकते हैं। इस नवाचार के माध्यम से छात्रों और अन्य शिक्षकों को आईसीटी से संबंधित बहुत जानकारी मिल रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा पिछले दिनों में आईसीटी से...