इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- शिक्षा सारथी सम्मान से इटावा के पांच शिक्षकों को लखनऊ में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान एवं पुस्तक विमोचन समारोह में विकासखंड ताखा के शिक्षक राम जी शर्मा प्राथमिक विद्यालय नगला मके, अमित सिंह चौहान उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरों, संजीव कुमार यादव प्रा वि भगवानपुरा, दाऊदयाल वर्मा कंपोजिट विद्यालय नगला नया जसवंतनगर और अनुराधा दोहरे नगरिया बुजुर्ग महेवा को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शिव मोहन यादव एनसीआरटी नई दिल्ली, डॉ पवनपुत्र बादल राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री साहित्य परिषद, प्रमोद दीक्षित मलय संस्थापक शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश आदि अतिथि उपस्थित रहे। पुस्तक विमोचन में दिवास्वप्न संवाद, फूले हैं पलाश वन, हमारे शिक्षा सारथी पुस्तकों का विमोचन किया गया। तीनों पुस्तकों में जिले के अध्यापकों के लेख और...