इटावा औरैया, मई 24 -- बच्चे शिक्षा और स्वास्थ्य के अधिकार से वंचित न रहें इसके लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा तथा स्पॉन्सर योजना किसी वरदान से कम नहीं है। यह बात मिशन वात्सल्य के तहत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ बसरेहर प्रह्लाद सिंह ने कही। बैठक में बताया गया कि ऐसे बच्चे जिनके पिता या संरक्षक की मृत्यु एक मार्च 2020 से लेकर अब तक हुई हो या जिनके पिता कैंसर कुष्ठ एचआईवी जैसी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व कमाने लायक न रहे हों या फिर ऐसे बच्चे जो अनाथ हो गए हों उनको इस योजना का लाभ प्रदान कराया जा रहा है। जिले में अभी कुल 19 सौ बच्चों को लाभान्वित कराया जा रहा है। बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तार जानकारी देते हुए चिह्नित करते हुए बताय...