इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- इटावा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में दस साल पूरे करने वाले शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दस साल बेमिसाल थीम पर आयोजित कार्यक्रम में दस साल से कार्यरत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसका शुभारम्भ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा ने कहा कि हमारे सामने अपने शिक्षक कर्तव्यों को पूर्ण करते हुए अपनी सेवा शर्तों को बचाये रखने की भी चुनौती है। वर्तमान में प्राथमिक शिक्षा को प्रयोगशाला बना कर रख दिया है, जरुरत इस बात की की है कि शिक्षक को स्वतंत्र रूप से शिक्षण कार्य करने दिया जाए। उन्होेने कहा कि शिक्षक पूर्ण निष्ठा व लगन से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। पूरे देश में शिक्षकों की स...