इटावा औरैया, अप्रैल 9 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के सम्मान और सुरक्षा से किसी भी स्थिति में कोई समझौता नहीं करेगा। शिक्षकों के सभी अवशेष देयको का शीघ्र भुगतान किया जाए और विद्यालयों में एकरूपता स्थापित करते हुए एक ही प्रधानाचार्य बनाया जाए। यह भी बताया गया कि संघ का वार्षिक शिक्षक सम्मेलन 15, 16 एवं 17 अप्रैल को बरेली में होगा। संघ की बैठक जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुईं। बैठक में ज्ञान चंद्र जैन वैद्य इंटर कालेज इकदिल के शिक्षकों की पीड़ा को बिंदुवार सुना गया। प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण द्विवेदी ने बताया कि पिछले माह इस विद्यालय के आयोग से चयनित सभी 12 शिक्षकों की सात दिवसीय अनुपस्थिति मानकर वेतन कटौती गई है। शिक्षक नियमित रूप से समय पर विद्यालय जाते रहे और अपनी उपस्थिति भी प्रतिदिन ...