इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता किए जाने को लेकर शिक्षक आक्रोशित हैं और इस मुद्दे पर आंदोलन की शुरुआत भी हो गई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की ओर से शिक्षकों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि इन लोगों के लिए टीईटी उत्तीर्ण करने की शर्त हटाई जाए, इससे शिक्षक परेशान है और वे डिप्रेशन में जा रहे हैं। इस ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में नियुक्त शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण करने का जो निर्णय दिया गया है वह उचित नहीं है। इससे देश के करीब 40 लाख शिक्षक और उनके परिवार प्रभावित होगें। अकेले उत्तर प्रदेश म...