इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा की ओर से लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह व बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेश कुमार ने किया। इस प्रदर्शनी में लगभग 50 विद्यालयों ने माडल प्रदर्शित किए।इसके साथ ही शिक्षकों की टीएलएम प्रतियोगिता भी कराई गई। शिक्षकों के टीएलएम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपिका कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चकरनगर, द्वितीय स्थान रिचा पोरवाल पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इटावा और तृतीय स्थान डा. निधि चतुर्वेदी राजकीय इंटर कॉलेज इटावा को मिला। इसी तरह जूनियर वर्ग विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र देवांश का रहा। द्वितीय स्थान मोहनी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चकरनगर को मिला। कन्हैया श्रीबिहारी जी इंटर कॉलेज अहेरीपुर तृती...