इटावा औरैया, सितम्बर 6 -- शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षका वसुधा यादव को उनके नवाचारी प्रयोगों और शिक्षा के प्रति समर्पण के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। ये सम्मान विधायक सरिता भदौरिया ने दिया। ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय उझियानी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत वसुधा यादव सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी उमा शंकर यादव की पत्नी हैं। सम्मान के दौरान बीएसए डा. राजेश कुमार, एडीआईओएस डा.मुकेश यादव भी मौजूद रहे। वसुधा यादव बच्चों को पढ़ाने में परंपरागत तरीकों के साथ-साथ टी.एल.एम., चार्ट, पोस्टर और खेल-खेल में गतिविधियों का उपयोग करती हैं। पढ़ाई को डिजिटल माध्यम से जोड़ने के लिए उन्होंने फेसबुक और यूट्यूब चैनल बनाए, जिन पर लाखों फॉलोअर्स हैं। यहां वे बच्चों को पढ़ाते समय बनाए गए शैक्षिक वीडियो अपलोड करती हैं।

हिं...