इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- सिविल लाइन में सोमवार सुबह शादी समारोह से घर लौट रहे युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। युवक बस के पहिए के नीचे आ गया, टक्कर के बाद बाइक बस के पहिए में फंस गई और करीब तीन सौ मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इकदिल के लुधियात मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय सोनू पुत्र गंभीर राजपूत रविवार को पत्नी बबली देवी के साथ लोहन्ना में मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने गया था। रात में शादी समारोह के बाद वह पत्नी के साथ वहीं रुके। सोमवार सुबह सोनू बाइक से अकेले अपने घर के लिए निकला। जैसे ही वह सिविल लाइनक्षेत्र में मैनपुरी अंडरपास के अंदर पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि सोनू बस क...