इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- कोतवाली भरथना इलाके अनवर गंज निवासी 26 वर्षीय आमिर पुत्र कमालुद्दीन की शादी के मात्र एक महीने बाद अचानक तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। बुधवार देर रात आमिर को तेज सिरदर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसकी हालत तेजी से खराब होने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन उसे कानपुर के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार दिमाग की नस फटने से आमिर की मौत हुई है। घटना से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नवविवाहित पत्नी साइना का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि परिजन भी सदमे में हैं। आमिर पूर्व सभासद निहालुद्दीन का भतीजा था। परिवार मूल रूप से भरथना के अनवरगंज का निवासी है और दिबियापुर में रहकर व्यापार करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...