इटावा औरैया, जनवरी 4 -- बकेवर क्षेत्र के एक गांव की युवती ने इकदिल क्षेत्र के युवक पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और महीनों तक गुरुग्राम में बंधक बनाकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। आरोप है कि जनवरी 2024 में घटना के बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे गुरुग्राम ले जाकर उत्पीड़न किया, जहां मृत शिशु का जन्म भी हुआ। पहले थाने में शिकायत पर समझौते का दबाव बनाया गया। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...