इटावा औरैया, दिसम्बर 7 -- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि असलम निवासी लोहा मंडी ने उस पर शादी का भरोसा जताकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी लगातार शादी का झांसा देता रहा, लेकिन जब उसने शादी पर जोर दिया। आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। वह वादा तोड़कर दूसरी जगह शादी कर रहा है। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि युवती का मेडिकल करा आरोपी असलम को रविवार सुबह लोहा मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर किया, कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...