इटावा औरैया, जनवरी 23 -- कस्बे के मोहल्ला बालूगंज स्थित शहीद पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर नगर पालिका परिषद की ओर से प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अशोक यादव ने कहा कि देश की आज़ादी क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। ऐसे महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि को गौरव के साथ मनाना हर नागरिक का दायित्व है। इस दौरान विधायक राघवेंद्र गौतम, पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू और ब्लॉक प्रमुख विनोद दोहरे ने भी प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में नगर पालिका कर्मियों और अंकित यादव के सहयोग से कई समाजसेवियों का तिरंगा पट्टिका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस मौके पर रामपाल सिंह राठौर, राजेंद्र चौधरी, करुणाशंकर दुबे, दिवाकांत शुक्ला, राजेंद्र दीक्षित, विमल पोरवा...