इटावा औरैया, मई 11 -- कश्मीर में शहीद हुए सेना के हवलदार के घर पर आकर सदर तथा पूर्व विधायक ने श्रद्धांजलि अर्पित की, परिजनों को ढांढस बंधाया।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। कश्मीर के कुपवाड़ा में वाहन खाई में जाने से शहीद हुए तहसील चकरनगर में गांव प्रेम के पुरा के हवलदार सूरज यादव के घर रविवार को भाजपा की सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। शहीद के पिता कैप्टन वीर सिंह यादव को सांत्वना देते हुए स्वजन का हाल जाना। इस दौरान एसडीएम ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया, तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्र मौजूद थे। दोपहर में मंडल अध्यक्ष शेखर चौहान के साथ भाजपा की भरथना से पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया ने अन्य लोगों के साथ शहीद के घर आकर शोक संवेदना व्यक्त की, शहीद के बेटे अज्जू को गोद में लेकर दुलार करते हुए ...