इटावा औरैया, जून 2 -- शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में संगठन सृजन पर चर्चा के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी ऊषा रानी कोरी व विकास अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस को जिला स्तर से लेकर वार्ड और बूथ स्तर तक मजबूत किया जाए। उन्होने कहा कि जनहित की समस्याओं पर पार्टी विशेष ध्यान दे तथा आंदोलन की रूपरेखा बनाकर गरीबों को उनका हक दिलाएं। इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का पूर्ण सम्मान किया जाए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही गरीबों, मजलूमों की आवाज को बुलंद किया है और हमेशा करती रहेगी। जिला स्तर पर पार्टी को और मजबूती प्रदान की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. राशिद खान ने दोनों प्रभारियों को भरोसा दिलाया कि संगठन को और मजबूत बनाया...