इटावा औरैया, दिसम्बर 7 -- एसआईआर में डिजिटाइजेशन भी हो रहा है और गणना प्रपत्र भरकर जमा करने का कार्य भी अभी जारी है। इसमें एक खास बात यह है कि जिन मतदाताओं के नाम गांव और शहर दोनों की मतदाता सूची में शामिल हैं वे अब गांव की मतदाता सूची में अपना नाम रखने को प्रमुखता दे रहे हैं। शहर की मतदाता सूची में से अपना नाम हटवा रहे हैं। इसके चलते इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कम हो जाने की संभावना है, क्योंकि यह मतदाता अन्य विधानसभा क्षेत्र में स्थित अपने गांव की सूची में ही मतदाता बने रहना चाहते हैं। शहर के लाइन पार क्षेत्र में ऐसे कई मतदान केंद्र हैं जहां बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र जमा नहीं किए हैं। उनका कहना है कि उनका गांव की मतदाता सूची में नाम है और वे वही के मतदाता रहेंगे। शहर की मतदाता सूची म...