इटावा औरैया, मई 24 -- नगर पालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को पालिकाध्यक्ष ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पालिका क्षेत्र के विभिन्न चौराहों व तिराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना को लेकर प्रस्ताव रखा गया। कोकपुरा में खाली पड़ी श्मशान भूमि पर शमशान घाट का निर्माण कराया जाने का प्रस्ताव पारित कराया गया। शहर के टिक्सी मंदिर चौराहा से यमुना पुल तक डिवाइडर पर सेफ्टी ग्रिल लगाने व टिक्सी मंदिर से लाइन सफारी होते हुए लुहन्ना चौराहे से सराय दयानत चौराहे तक फैंसी लाइट पोल स्थापना के कार्य को भी स्वीकृति दी गई। बैठक में टिक्सी मंदिर चौराहे से 22 ख्वाजा होतें हुए नुमाइश चौराहे तक, कुनैरा से आईटीआई चौराहे तक डिवाइडर पर फैंसी लाइट, आईटीआई चौराहे से सेंट मैरी स्कूल तक, लाइन पार फ्रेंड्स कॉलोनी रेलवे टिकट घर से विजयनगर चौराहे तक फै...