इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाइवे पर मनियामऊ गांव के पास शुक्रवार तड़के शव लेकर जा रही एक प्राइवेट एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। एंबुलेंस पलटते ही चीखपुकार मच गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। झारखंड के भिलाई पहाड़ी डिमना क्षेत्र के तुरिया बेरा गांव निवासी अवनीश कुमार ने बताया कि उनकी 53 वर्षीय मां रेखा देवी पत्नी उमाकांत का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। गुरुवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन दिल्ली से मृतका का शव लेकर प्राइवेट एंबुलेंस से अपने घर लौट रहे थे। एंबुलेंस में पिता उमाकांत पांडेय, मामी, सास और भाई विकास भी साथ बैठे थे। मनियांमऊ के पास पहुंचने पर एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। तेज आवाज के साथ वाहन पलटते ही उसमें बैठे परिजन घायल होकर भीतर ही फंस गए। राहगीरों ने पुल...