इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- रसूल अल्लाह की इकलौती मज़लूमा बेटी फ़ातिमा ज़हरा की शहादत पर राहत अक़ील शक्कन की ओर से शरीफ मंज़िल सैदबाड़ा इटावा में चल रहे खमसे की चौथी मजलिस का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सलीम रज़ा, ज़हूर नक़वी ने सोजख्वानी से किया। मजलिस में तक़रीर करते हुए मौलाना तालिब हुसैनी कानपुर ने कहा कि अल्लाह जिसके सदके में कायनात बनाये उसे फ़ातिमा ज़हरा कहते हैं। आसमान पर नबी हजरत आदम ने पंजतन की पहचान अल्लाह के जरिये कराई और अल्लाह ने पंजतन की पहचान फ़ातिमा ज़हरा के जरिये कराई और अल्लाह ने फरमाया कि आदम की नजर में जो मर्तबा मेरा है मेरी नजर में वही मर्तबा फ़ातिमा ज़हरा का है। अल्लाह का कानून दुनिया के लिए अलग और एहलेबैत के लिए अलग है। जब आदम जन्नत से दुनिया में जा रहे थे तो अल्लाह ने उनसे जन्नत के कपड़े वापस ले लिए और जब ईद पर इमाम हसन और हुसैन ने...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.