इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- रसूले खुदा की इकलौती मजलूमा बेटी फातिमा जहरा की शहादत पर राहत अक़ील शक्कन की ओर से शरीफ मंज़िल सैदबाड़ा इटावा में चल रहे खमसे की दूसरी मजलिस का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सोजख्वानी से किया गया। मजलिस में तकरीर करते हुये लखनऊ से आये मौलाना सैयद तनवीर अब्बास ने कहा अल्लाह ने फातिमा जहरा को इसलिए पैदा किया ताकि रसूल की नस्ल उनकी बेटी के जरिये कयामत तक कायम रहे। अल्लाह ने फातिमा जहरा को बहुत बड़ा मर्तबा दिया। रसूल जब अपनी बेटी के घर जाते थे तो बेटी को देखते ही दौड़कर गले लगा लेते थे और फातिमा जहरा को अपनी जगह बैठाते थे। रसूल की बेटी फातिमा जहरा दुनिया के लोगों के लिए रहमत हैं। मौलाना तनवीर अब्बास ने कहा जनाबे अबुतालिब और जनाबे खदीजा का अल्लाह पर बड़ा एहसान है और अल्लाह ने उनके एहसान के बदले अबुतालिब को अली जैसा बेटा और ख...