इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- चचेरी बहन की शादी में शराब पीने से मना करने पर रोजगार सेवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी थी। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर लंगूर मठिया के पास दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर शनिवार तड़के साढ़े चार बजे एक युवक ने तेज रफ्तार सूबेदारगंज सुपरफास्ट ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी। लोको पायलट ने ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी थी। पहचान न होने पर युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया था। रविवार सुबह युवक की शिनाख्त भरथना थाना क्षेत्र के गोपियागंज के रहने वाले 33 वर्षीय अमित कुमार पुत्र विमलेश कुमार के रूप में परिजनों ने की। अमित की पत्नी सुषमा 18 अप्रैल को चचिया ससुर के बेटी की शादी थी। शादी वाले दिन पत...