इटावा औरैया, मई 15 -- मोहल्ला पुराना भरथना में सरकारी अस्पताल के पास शराब पीने को लेकर दो दोस्त आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर में ईंट से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे युवक वहीं गिरकर बेहोश हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कस्बा के मोहल्ला रानी नगर निवासी 30 वर्षीय सुनील पुत्र आनंद कुमार बुधवार रात आठ बजे सरकारी अस्पताल के पास अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा था। तभी किसी बात को लेकर विवाद हुआ और झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुनील के दोस्त ने ईंट से उसके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। ईंट लगते ही सिर से खून बहने लगा और सुनील वहीं गिरकर बेहोश हो गया। घटना के बाद आर...