इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों के लिए सर्दी के कारण शनिवार का अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही सोमवार से सभी विद्यालय सुबह 10 बजे से खुलेंगे। यह आदेश यूपी बोर्ड , सीबीएसई, संस्कृत बोर्ड सहित सभी बोर्डो के विद्यालयों पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को कक्षा 8 तक के छात्रों का अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि सर्दी को देखते हुए विद्यालयों के समय में भी परिवर्तन किया गया है , जो सोमवार से लागू होगा। सोमवार से सभी विद्यालय सुबह 10 बजे से खुलेंगे और 3 बजे छुट्टी होगी। इसी तरह जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा 12 तक के सभी बोर्डो के विद्यालयोंं में शनिवार को अवकाश घोषित किया है। उन्...