इटावा औरैया, अप्रैल 11 -- महेवा ब्लॉक में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम पीडीए पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस जनसभा में इटावा, औरैया, जालौन, फर्रुखाबाद सहित आस-पास के जनपदों से लगभग एक लाख कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रतिमा का अनावरण नहीं है, बल्कि संविधान निर्माता बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम का आयोजन महेवा ब्लॉक के लोकमान्य इंटर कॉलेज, बकेवर में 12 अप्रैल शनिवार सुबह 11 बजे होगा। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ब्लॉक परिसर में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की 11 फुट ऊंची ...