इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- जिला अंधता निवारण द्वारा स्व पं. गोपीराम दीक्षित की स्मृति में लायन्स क्लब राधे-राधे के तत्वावधान में चतुर्थ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर डॉ. जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय, कानपुर के सहयोग से संपन्न होगा। शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की जांच कर आवश्यकतानुसार ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें लेंस पूर्णतः निःशुल्क लगाए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार मरीज अस्पताल में भर्ती की तैयारी के साथ आएं। इसके अलावा मरीज सीधे अस्पताल पहुंचकर भी प्रतिदिन भर्ती हो सकते हैं। रविवार को अस्पताल बंद रहेगा। मरीजों को अस्पताल वाहन द्वारा लाने और छोड़ने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में आने वाले मरीजों के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य ...