इटावा औरैया, मई 3 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की हाईस्कूल के समकक्ष पूर्व मध्यमा द्वितीय एवं इंटरमीडिएट के समकक्ष उत्तर मध्यमा द्वितीय का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जिले में संस्कृत शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त आधा दर्जन विद्यालयों में कुल 42 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मालित हुए। सभी परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए, परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। पूर्व मध्यमा द्वितीय में आत्माराम उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय भरईपुर लुधियानी की रोशनी और उत्तर मध्यमा द्वितीय में आत्माराम संस्कृत विद्यालय की ही शुभांगी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। संस्कृत शिक्षा परिषद से सम्बद्ध छह विद्यालयों में पूर्व मध्यमा द्वितीय में पंजीकृत 42 में से 27 और उत्तर मध्यमा द्वितीय में पंजीकृत 17 में से 15 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए। द...