इटावा औरैया, जनवरी 10 -- सर्दी और कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार सुधर नहीं रही है और यात्री परेशान हो रहे हैं। डाउन की अमृत भारत एक्सप्रेस जो शुक्रवार की सुबह आनी थी वह शनिवार को पहुंची। वही शताब्दी एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें कैंसिल रही और 26 से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची। रात में आने वाली ट्रेनें काफी देरी से आ रही है जिससे यात्री सर्द हवाओं के बीच जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं। शनिवार को गाड़ी संख्या 12033 अप और 12034 शताब्दी एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 12179 अप और 12180 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 22431 ऊधमपुर एक्सप्रेस कैंसिल रही । वहीं दरभंगा-आनंद विहार अप अमृत भारत एक्सप्रेस 15 घंटे 45 मिनट तथा डाउन की आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस 18 घंटे 21 मिनट की देरी से जंक्शन पर आई। इसके अलावा अवध ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.