इटावा औरैया, जनवरी 15 -- चार दिनों से मौसम बदलने के बाद देर से आने वाली ट्रेनों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।जहां 30 से 35 ट्रेनें देरी से आ रही थी अब इनकी संख्या घटकर 9 से 10 रह गई है । गुरुवार को शताब्दी सहित तीन ट्रेनें कैंसिल रही वहीं 9 ट्रेने 1 घंटे से लेकर 3 घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची। गुरुवार को गाड़ी संख्या 12033 शताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22432 उधमपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस कैंसिल रही। वहीं लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटे 49 मिनट, नेताजी कालका मेल 1 घंटे 30 मिनट, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 12 मिनट, मुरी एक्सप्रेस 2 घंटे, अवध एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट , ऊंचाहार एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस 1 घंटे 56 मिनट, कानपुर ग्वालियर पैसेंजर 1 घंटे 5 मिनट, गोमती एक्सप्रेस 1 घंटे 7 मिनट की देरी...