इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- कोहरे और सर्दी के बीच ट्रेनों या फिर बसों से यात्रा करना लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए है जिससे शताब्दी और बंदे भारत जैसी ट्रेनें भी देरी से आ रही है। रात को आने वाली ट्रेनें सुबह पहुंच रही है जिससे सर्द हवाओं के बीच यात्री ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हैं ।शनिवार को जहां शताब्दी सहित चार ट्रेनें कैंसिल रही वहीं 35 से ज्यादा ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 10 घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची । गाड़ी संख्या 12033 तथा गाड़ी संख्या 12034 शताब्दी एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 12179 और 12180 इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल रहीं। इन ट्रेनों के अलावा पूर्वा एक्सप्रेस 6 घंटे 22 मिनट, कैफियत एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटे 14 मिनट, मगध एक्सप्रेस 3 घंटे 26 म...